Sunday, June 30, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया सहकारी चीनी मिलो को उभारने के लिए कर रहा हूँ अथक प्रयास*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया सहकारी चीनी मिलो को उभारने के लिए कर रहा हूँ अथक प्रयास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,0
चण्डीगढ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया कि पानीपत व करनाल में एथनोल प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाहबाद में भी एथनोल प्लांट की क्षमता बढाई जाएगी। प्रदेश की सभी चीनी मिलों में एथनोल प्लांट लगाए जाएंगे ताकि चीनी मिलों को घाटे से उबारा जा सके। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो किसानों को इनका भरपूर लाभ मिलेगा।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में शुगरफैड की दस व हैफेड की एक चीनी मिल कार्यरत हैं। इन चीनी मिलों में अगले माह के प्रथम सप्ताह में गन्ने की पिराई का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिराई सीजन के दौरान चीनी मिल में कोई समस्या आ जाती है तो उससे किसानों को भी असुविधाएं होती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चीनी मिलें गन्ना पिराई के दौरान किसी भी सूरत में बंद न हो। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों में लगाए जाने वाले एथनोल प्लांट को लेकर तेजी लाई जाएगी। पानीपत और करनाल की चीनी मिलों में वर्ष 2024 तक एथनोल प्लांट चालू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों के क्लस्टर बनाकर एथनोल प्लांट लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!