*हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में वोटिंग जारी/ आठ बजे शुरू हुआ मतदान/ आज शाम को आएगा परिणाम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में वोटिंग जारी/ आठ बजे शुरू हुआ मतदान/ आज शाम को आएगा परिणाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- 12:51 PM,
असंध में 25.95 प्रतिशत मतदान
करनाल में असंध वार्ड 18 में 12:00 बजे तक 25.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
11:55 AM, 19-Jan-2025
सोनीपत में सुबह 11 बजे तक 1799 मतदाताओं में से 16.18 फीसदी ने किया मतदान
सोनीपत में कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचजीपीसी) के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया रविवार सुबह आठ से शुरू हो चुकी है। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों पर मतदाता परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। पहले तीन घंटे में सुबह 11 बजे तक 16.8 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। मतदान पूरा होने ही मतगणना शुरू की जाएगी, जिसका परिणाम देर शाम तक जारी किया जाएगा।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां एक दिन पहले ही मुकम्मल कर ली गई थी। पोलिंग पार्टियां भी रात को भी बूथों पर पहुंच गई थी। सुबह आठ बजते ही हल्के कोहरे के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। जिले के 1799 मतदाता चुनाव मैदान में डटे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। एचजीपीसी के वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत सोनीपत, रोहतक व जींद भी शामिल है।
मतदान करने को लगने लगी लाइन
एचएसजीपीसी के चुनाव में मतदाता अपने वोट डालकर कमेटी के सदस्य का चुनाव कर रहे हैं। दिन चलने के साथ ही मतदान करने के लिए लाइन लगने लगी है। सुबह 11 बजे तक 1799 में से 291 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसमें बूथ नंबर 14 पर 904 मतदाताओं में से 104 ने अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं बूथ संख्या-15 पर 895 मतदाताओं में से 187 ने मत का प्रयोग किया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा को देखते हुए मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।
11:43 AM, 19-Jan-2025
झज्जर में मतदान जारी
झज्जर शहर में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हो रहे हैं। छावनी मोहल्ला स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया जा रहा है। वार्ड नंबर 39 का बूथ नंबर 2 पर मतदान चल रहा है। इस बूथ पर कुल 310 वोट है और अभी तक करीब 45 लोगों ने मतदान किया है। बूथ पर झज्जर पुलिस के कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। एक महिला सहित कुल तीन लोग चुनावी मैदान में उतरे है।
11:07 AM, 19-Jan-2025
हिसार के वार्ड 29 को लेकर टोहाना में वोटिंग जारी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 40 सदस्यों का चुनाव आज हो रहा है जिसको लेकर टोहाना में हिसार के वार्ड नंबर 29 में बनाए गए बूथों पर मतदान जारी है। इन बूथों पर सुबह 8 बजे से प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान खत्म होने के बाद प्रत्येक बूथ पर काउंटिंग शुरू की जाएगी और देर शाम रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हिसार के वार्ड 29 पर 8 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है जिसमें 4824 वोटर प्रक्रिया में भाग लेंगे। इन वोटर में1947 पुरुष वह 2927 महिला वोटर शामिल है। टोहाना में बूथ नंबर 6,7,8, 9 और 10 बनाए गए हैं जिन पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
10:10 AM, 19-Jan-2025
करनाल में भी मतदान
करनाल में मतदान शुरू हो चुका है। वार्ड नंबर 17 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में मतदान जारी है।
09:24 AM, 19-Jan-2025
रतिया से दो उम्मीदवारों के चयन को लेकर मतदान
रतिया क्षेत्र से दो सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। क्षेत्र के 11478 मतदाता अपना मतदान रतिया व रतनगढ़ वार्ड के उम्मीदवार को चुनने के लिए कर रहे हैं। रतिया शहर को वार्ड नंबर 28 बनाया गया है जिसके अंतर्गत रतिया सहित 36 अन्य गांव के मतदाता अपना मतदान कर रहे है वही रतनगढ़ के वार्ड नंबर 26 में गांव के मतदाता मतदान कर रहे हैं।
08:41 AM, 19-Jan-2025
चार लाख मतदाता करेंगे मतदान
प्रदेश के 22 जिलों में बनाए गए 390 बूथों पर करीब चार लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
08:22 AM, 19-Jan-2025
तीन महिलाएं भी मैदान में
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव मैदान में 21 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है। चुनाव मैदान में उतरे चार सिख गुटों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
08:16 AM, 19-Jan-2025
घने कोहरे के बीच मतदान के लिए पहुंच रहे वोटर
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। कुरुक्षेत्र के पांच वार्ड बनाए गए हैं जहां 56 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा।
08:11 AM, 19-Jan-2025
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव: आठ बजे शुरू हुआ मतदान, 21 प्रत्याशी मैदान में, शाम को आएगा परिणाम
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का पहला चुनाव आज हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।