स्टेट मिनिस्टर ओपी यादव रेवाड़ी ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में सुनेंगे जन समस्याएं, पुरानी व नई समस्याओं का करेंगे समाधान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
स्टेट मिनिस्टर ओपी यादव रेवाड़ी ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में सुनेंगे जन समस्याएं, पुरानी व नई समस्याओं का करेंगे समाधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- हरियाणा के रेवाड़ी जिले के आम लोगों की शिकायतों व परिवादों का समाधान करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक बुधवार को 11 बजे केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगी। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव मौजूद रहेंगे। वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जिनका संभव होगा मौके पर समाधान करांएगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। बैठक में रेजांगला पार्क की जमीन पर 50 लाख रुपए की कीमत से बनाई गई सड़क का मामला भी उठ सकता है, क्योंकि गोलमाल की शिकायत कुछ दिन पहले सचिव से की गई थी।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक से संबंधित एक दर्जन परिवादों सहित कुल 20 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निर्धारित समय पर पूरी तैयारियों के साथ अपनी रिपोर्ट सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।