प्रोफेसर राज कुमार पंजाब यूनिवर्सिटी के बने सुल्तान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,
प्रोफेसर राज कुमार पंजाब यूनिवर्सिटी के बने सुल्तान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :-पंजाब यूनिवर्सिटी के मौजूदा उप-कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ग्रोवर का कार्यकाल हुआ समाप्त। प्रोफेसर राजकुमार पंजाब यूनिवर्सिटी के नए उप-कुलपति नियुक्त। उपराष्ट्रपति वैंक्या नायडू ने जारी किए आदेश।पंजाब
यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री वेंक्या नायडू ने 27 जून 2018 को चुनाव समिति गठित की थी जिसमें डॉक्टर एम रामा चंद्रन आई ए एस (रिटायर्ड), कुलपति आईसीफएएआई यूनिवर्सिटी देहरादून, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज के चेयरमैन श्री कपिल कपूर, एवम् जेएनयू के उप कुलपति डॉ एम जगदीश कुमार शामिल थे।इस समिति ने 3 नामों का पैनल माननीय उपराष्ट्रपति एवम् पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के पास काफी आवेदन आए थे जिनमें से 9 आवेदकों का साक्षात्कार किया गया था।
पंजाब यूनिवर्सिटी एक्ट 1947 की धारा 10 द्वारा कुलपति को दी गई शक्ति का इस्तेमाल करते हुए आज प्रोफेसर राज कुमार, डीन और हैड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को अगले तीन वर्ष की अवधि के लिए पंजाब विश्वविद्यालय का उप-कुलपति नियुक्त किया।
उनका कार्यकाल 23 जुलाई 2018 या जिस दिन वे चार्ज लेंगे से शुरू होगा।