योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये ;- डॉ पवन सैनी
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/ भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,
योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये ;- डॉ पवन सैनी
,,,,,,,,,,,,,,,
उपमंडल लाडवा में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे लाडवा के विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने कहा बाबा रामदेव जी वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को विश्व स्तर पर मना करके भारतीय संस्कृति वह सभ्यता की फिर से दुनिया के अंदर पहचान दिलाने का काम किया ।उन्होंने सभी उपस्थित योगियों को संबोधित करते हुए कहा योग करने से जहां शरीर स्वस्थ होता है उसके साथ साथ व्यक्ति की मन बुद्धि आत्मा और इंद्रियां भी स्वस्थ होती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग मनाये जाने से भारतीय विचार जिसमे कहा गया कि सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामय और वदुधैवकुटुम्बक सार्थक होता है।
विधायक पवन सैनी ने कहा योग को अपने जीवन में आत्मसात करके इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये।