हरियाणा मे भाजपा के राज मे आज तक बिजली/पानी को लेकर जनता ने किसी भी जगह प्रदर्शन नही किया।
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,
हरियाणा मे भाजपा के राज मे आज तक बिजली/पानी को लेकर जनता ने किसी भी जगह प्रदर्शन नही किया।
,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- हरियाणा के समाजिक न्याय मन्त्री कृष्ण बेदी ने पानीपत पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस मे राष्ट्रीय खोज के सम्पादक से बातचीत करते कहा की आज हरियाणा मे खट्टर सरकार द्वारा जितनी भी कल्याणकारी योजना लाई गयी है और उस पर अमल हुआ है उतना किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने सोचा तक भी नही है। उन्होंने कहा जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है तब से प्रदेश मे बिजली मे पूरा सुधार हुआ है।बेदी ने कहा आज तक पुरे प्रदेश मे कही भी किसी ने बिजली की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन नही किया।मन्त्री बेदी ने कहा पूर्व वर्ती सरकारो के समय बिजली की किल्लत को लेकर रोज धरना प्रदर्शन होते थे।उन्होंने कहा आज पत्रकारो को पेंशन सुविधा इसी सरकार की देंन है नोकरिया बिना किसी भेदभाव और बिना जुगाड़ के योग्य व्यक्ति को ही मिलती है।उन्होंने कहा की आज हरियाणा मे सबका साथ और सबका विकास की तर्ज पर कार्य हो रहा है। हर व्यक्ति भय रहित जिंदगी जी रहा है उन्होंने कहा कोई भी पार्टी विकास और ईमानदारी के मामले मे भाजपा की खट्टर सरकार से मुकाबला नही कर सकती है इसलिए मेरा विश्वास है की हमारी केंद्र और प्रदेश मे दुबारा सरकार जरूर बनेगी।