करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतस्वास्थ्यहरियाणाहिसार

विपक्षी दलों का आरोप, हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह की विभाग पर पकड़ कमजोर, अधिकारी चला रहे हैं अपनी मर्जी!आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा, जिसकी उतर जाए लोई, उसका क्या करेगा कोई*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विपक्षी दलों का आरोप, हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह की विभाग पर पकड़ कमजोर, अधिकारी चला रहे हैं अपनी मर्जी!आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा, जिसकी उतर जाए लोई, उसका क्या करेगा कोई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा वासी हरियाणा की खट्टर से लगातार परेशान होते जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब बिजली की मार सहनी पड़ रही है। हरियाणा में लोग लगातार बिजली किल्लत से जूझ रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि रणजीत सिंह की विभाग पर पकड़ कमजोर है। इसलिए अधिकारी अपनी मर्जी चला रहे हैं। सरकार ने कृषि क्षेत्र में बिजली सप्लाई के टाइम में कटौती कर दी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह पर तंज कसा है। AAP के हरियाणा प्रभारी और सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि जिसकी उतर जाए लोई, उसका क्या करेगा कोई।

गुप्ता ने कहा कि मंत्री रणजीत सिंह आश्वासन देने की बजाय अब कोरा झूठ बोलने पर उतर आए हैं। उद्योगों के लिए बिजली नहीं है, घरों में 12-12 घंटे के कट लग रहे हैं और मंत्री कह रहे हैं कि बिजली की कोई किल्लत नहीं है।
प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी के कारण कृषि फीडर के लिए बिजली में कटौती की है। खेतों में अब 8 घंटे की बजाय 5 घंटे ही बिजली दी जाएगी। तीन अलग-अलग शिफ्टों में बिजली मिलेगी। सुबह 4 से 9 बजे, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे, 2 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली आएगी। प्रदेश में 18.10 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हो रही है। 4.68 लाख यूनिट के कट लग रहे हैं। बिजली की अधिकतम डिमांड 8620 और न्यूनतम डिमांड 6215 मेगावाट रही। प्रदेश सरकार तीन जगहों से 1850 मेगावाट बिजली खरीद का प्रबंध कर रहा है। सरकार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अडानी से बिजली खरीद की योजना पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!