हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को बनाये रखना चाहिए विश्वास! HCS प्री व डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा रद्द, HPSC 19 जून और 10 जुलाई को कराएगा एग्जाम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को बनाये रखना चाहिए विश्वास! HCS प्री व डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा रद्द, HPSC 19 जून और 10 जुलाई को कराएगा एग्जाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सरकार ने अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए पूर्व निर्धारित परीक्षा रद्द करके सही निर्णय लिया है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने HCS प्री और डेंटल सर्जन की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं। डेंटल सर्जन की परीक्षा अब 19 जून और HCS प्री की परीक्षा 10 जुलाई को होगी। पुराने उम्मीदवार ही परीक्षा दे सकेंगे। इन भर्ती परीक्षाओं में ही HPSC का उप सचिव अनिल नागर रिश्वत लेता पकड़ा गया था। इसके बाद आयोग ने दोनों भर्तियों पर रोक लगा दी थी और एचसीएस की मुख्य परीक्षा को टाल दिया था। विजिलेंस को इन परीक्षाओं में गड़बड़ी मिली थी, इसलिए आयोग ने उसकी रिपोर्ट पर भर्ती को रद्द कर दिया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने इन दोनों भर्तियों की परीक्षा में फर्जीवाडे के आरोप में 17 नवंबर को नवीन और अश्विनी को पकड़ा था। इनसे पूछताछ में खुलासा होने के बाद एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर को 90 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा गया। इसके बाद आयोग ने दोनों भर्तियों पर रोक लगा दी थी, परंतु रद्द नहीं की थी।