रोहतक सहित अनेको जगह कांग्रेसियों का प्रदर्शन/ बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ रोहतक में पूर्व CM सड़क पर उतरे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक सहित अनेको जगह कांग्रेसियों का प्रदर्शन/ बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ रोहतक में पूर्व CM सड़क पर उतरे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/रोहतक ;- बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में डीपीओ राजपाल चहल को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार दोपहर को अंबेडकर चौक से जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां से कार्यकर्ता पूर्व सीएम की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यह नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब पर की गई टिप्पणी का विरोध किया।
लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक लिया। पुलिस व कार्यकर्ताओं की बहस के बाद दरवाजा खोल दिया गया। पूर्व सीएम के साथ-साथ कार्यकर्ता भी अंदर प्रवेश कर गए। यहां डीपीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप कर सभी वापस लौट गए। इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम दांगी, संत कुमार, हेमंत बक्शी, विकास परमार लाला, लवनीश हुड्डा, कदम सिंह अहलावत समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*हिसार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला*
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। प्रदेश कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय के बाहर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जवाब दो दो , नरेंद्र मोदी जवाब दो के नारे लगाए।संविधान निर्माता के अपमान पर जवाब दो हिसाब दो के नारे भी लगाए।कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को संविधान देने का काम किया। उन्होंने हर वर्ग के व्यक्ति के लिए आवाज उठाने का काम किया। सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों को उनका अधिकार देने का काम किया। ऐसे डॉ. आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ कार्रवाई करे। अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगे। जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।
*गृहमंत्री के बाबा साहेब पर दिए बयान पर कुरुक्षेत्र में उखड़े कांग्रेसी नेता*
गृहमंत्री द्वारा दिए गए बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। सचिवालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सीटीएम डॉ. रमन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।पदाधिकारियों और पिहोवा से कांग्रेस के विधायक मनदीप चट्ठा एवं शाहाबाद से विधायक रामकरण काला ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा आंबेडकर द्वारा दिया गया बयान बाबा साहेब का अपमान है। उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की और भाजपा को संविधान विरोधी पार्टी बताया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।