कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हिसार में आयोजित 6 जिलों की बैठक में कहा भाजपा के जुमलों पर लोगों को करे जागृत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हिसार में आयोजित 6 जिलों की बैठक में कहा भाजपा के जुमलों पर लोगों को करे जागृत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/हिसार ;- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को हिसार के कांग्रेस भवन में 6 जिलों के डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों की बैठक ली। प्रशिक्षण शिविर में फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी व जींद जिलों के विधानसभा प्रभारी, चीफ एनरोलर ने भाग लिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि सदस्यता अभियान में सक्रियता दिखाने वाले चीफ इनरोलर और इनरोलर आमजन के पास राजनीतिक मुद्दे लेकर जाएं, उन्हें बताएं कि आखिर गलत क्या हैं और ठीक क्या हैं। देश और प्रदेश का जो गलत नीतियों के कारण नुकसान हुआ हैं, बीजेपी जिस तरह से जुमले तथा झूठे तथ्यों के आधार पर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं उन मुद्दों पर लोगों से चर्चा करें। सही तथ्यों और सच्चाई के साथ जब आप जनता से वार्तालाप करेंगे तो लोगों में भी उत्साह आएगा, साथ ही मुद्दों पर बातचीत कर पार्टी की होने वाली मैंबरशिप जेन्युअन मैंबरशिप होगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि मेंबरशिप का आवेदन करने के बाद स्क्रूटनी होगी। पीसीसी इस पूरी गतिविधि को करने के बाद सदस्यता पहचान पत्र जारी करेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस बीच कई तकनीकी पहलूओं पर बातचीत करते हुए बताया कि सदस्ता अभियान के लिए एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करना हैं और किस तरह से परिवार के एक मुखिया के फोन के जरिए आए ओटीपी की सहायता से अन्य परिवारिक सदस्यों को भी जोड़ा जा सकता हैं। बैठक के दौरान हिसार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ अजय चौधरी, सिरसा लोकभा प्रभारी व पूर्व सांसद चरण जीत रोड़, डिजिटल अभियान के प्रदेश चेयरमैन व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राम किशन गुज्जर, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रभारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सुरेंद्र नेहरा, सहित 6 जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे।