तहसीलदार की नियुक्ति न होने के कारण पिछले एक सप्ताह से तहसील में काम ठप, लोगों में रोष*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तहसीलदार की नियुक्ति न होने के कारण पिछले एक सप्ताह से तहसील में काम ठप, लोगों में रोष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कलायत ;- तहसीलदार की नियुक्ति न होने के कारण तहसील कार्यालय में पिछले एक सप्ताह से कामकाज ठप पड़ा है। है। विभिन्न कामों के लिए रोजाना लोग तहसील कार्यालय आते हैं, लेकिन उन्हें बिना काम हुए ही लौटना पड़ता है। काम न होने पर लोग तहसील कार्यालय के छोटे कर्मचारियों से बहस भी करते हैं। रजिस्ट्री, निशानदेही, सर्टिफिकेट, कोर्ट केस, एफिडेविट व अन्य कार्यों के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे कस्बा कलायत व आसपास के गांव के निवासी रोशन राणा, दिलबाग सिंह, विनोद, सुनील कुमार, रवि आदि ने बताया कि पिछले करीब 4 दिन से वे तहसील से संबंधित कार्य के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। तहसील कार्यालय पहुंचने पर उन्हें बताया जाता है कि कुछ देर में तहसीलदार आने वाले हैं लेकिन पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी न तो तहसीलदार पहुंचते हैं और न ही उनका कार्य हो पा रहा है। आखिर में निराश होकर उन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से कलायत तहसील में तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति किए जाने की मांग की है। जिला राजस्व अधिकारी चांदीराम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नायब तहसीलदार की रिटायरमेंट हो गई है। तहसील से संबंधित कार्यों के लिए किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए कैथल से नायब तहसीलदार आशीष कुमार की ड्यूटी लगाई है। आगे सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे तथा किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।