पुलिस के स्टीकर लगी गाड़ी में अवैध शराब बरामद, बैलगाड़ी से टक्कर के बाद कार छोड़कर ड्राइवर फरार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस के स्टीकर लगी गाड़ी में अवैध शराब बरामद, बैलगाड़ी से टक्कर के बाद कार छोड़कर ड्राइवर फरार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा के हिसार में गुरुवार रात तलवंडी राणा में एक स्विफ्ट डिजायर कार रोड किनारे खड़ी बैलगाड़ी से टकरा गई। शोर सुनकर ग्रामीण उठे तो इसमें सवार तीन युवक गाड़ी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। गाड़ी में अवैध शराब की 20-25 पेटियां बरामद हुई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाद में स्विफ्ट कार को अपने साथ ले गई। हादसे में रात के अंधेरे में चल रहे अवैध शराब की तस्करी के धंधे का भंडाफोड़ भी कर दिया है। पुलिस तस्करों से मिलकर कोई गेम न कर दे, इसको लेकर ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बताया गया है कि हिसार से जुगलान जा रही एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार गांव तलवंडी राणा के पास गुरुवार रात को 11:30 बजे के करीब एक बैलगाड़ी के साथ टकरा गई। इसके बाद गाड़ी वहां फंस कर बंद हो गई। इस बीच कार की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। कार में तीन युवक सवार थे। ग्रामीणों को देखकर वे गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तफ्तीश की तो गाड़ी के अंदर 20 से 25 पेटी अवैध शराब मिली। गाड़ी की डिक्की के साथ पीछे की सीट पर भी बीयर और माल्टा शराब की पेटी रखी मिली। स्विफ्ट डिजायर कार के अगले व पिछले शीशे पर पुलिस का लोगो भी लगा मिला है। गाड़ी के पीछे की नंबर प्लेट के स्थान पर किंग लिखा है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी थोड़ी बहुत डैमेज हुई थी। इसमें सवार युवक नशे में धुत थे।