लगातार तीन दिन तक IAS अधिकारियों के तबादला सूची जारी होने के कारण जनता में हरियाणा सरकार की हुई फजीहत?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लगातार तीन दिन तक IAS अधिकारियों के तबादला सूची जारी होने के कारण जनता में हरियाणा सरकार की हुई फजीहत?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- प्रदेश सरकार को अधिकार है किसी भी अधिकारी को जब चाहे जिसे चाहे बदल सकती है क्योंकि यह सरकार का विशेषाधिकार है। खट्टर सरकार में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि सरकार पहले दिन की जारी सूची में एक आईएएस को जींद जिले का DC लगाती है। दूसरे दिन जारी तबादला सूची में उसी IAS अधिकारी को झज्जर जिले का डीसी लगाती है औऱ तीसरे दिन सरकार द्वारा जारी सूची में उसी IAS को किसी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त कर देती है। लगातार तीन दिन तक चली तबादला सूची प्रकिर्या में खट्टर सरकार की जबरदस्त फजीहत हुई है। ऐसे लगने लगा जैसे बड़े नेताओ में होड़ लग गयी है अच्छे जिले में अपने अपने खास अधिकारियों को DC लगवाने के लिए? जो भी हो खट्टर सरकार की छवि पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए इस तरह की बदलियां करने वाले अधिकारी की तरफ सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए तांकि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जा सके।