करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा सीएम की घोषणा, 135 महाग्रामों में चलाया जाएगा सफाई अभियान, भिवानी जिले का गांव दूल्हेडी स्वच्छता अभियान के लिए बना देशभर में प्रेरणा का स्त्रोत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सीएम की घोषणा, 135 महाग्रामों में चलाया जाएगा सफाई अभियान, भिवानी जिले का गांव दूल्हेडी स्वच्छता अभियान के लिए बना देशभर में प्रेरणा का स्त्रोत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज स्वच्छता अभियान के लिए देशभर में प्रेरणा का स्त्रोत बने भिवानी जिला के दूल्हेडी गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूल्हेडी गांव ने पूरे देश में स्वच्छता का संदेश देने का काम किया है, जिसके लिए ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं मन की बात कार्यक्रम में दूल्हेडी गांव की स्वच्छता अभियान के लिए प्रशंसा कर चुके हैं।
श्री मनोहर लाल कहा कि प्रदेश के 135 बड़े गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत ट्रैक्टर ट्रॉली दी जाएगी और जरूरत अनुसार सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे गांवों को भी दूल्हेडी को मॉडल मानकर स्वच्छता अभियान का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने भिवानी के उपायुक्त व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भिवानी जिले में दुल्लेडी मॉडल के आधार पर गांव के अंदर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिस गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, वहां 1- 2 एकड़ भूमि के अंदर गांव के कूड़े कचरे को इकट्ठा कर कंपोस्ट खाद तैयार की जाएगी। इस खाद को बेचकर गांव की पंचायत की आमदनी हो सकती है।

*मुख्यमंत्री ने दूल्हेडी गांव की युवा स्वच्छता जन सेवा समिति को गांव की सफाई के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की*

इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, सांसद श्री धर्मवीर सिंह, विधायक श्री मोहन लाल कौशिक, चेयरमैन अनीता मलिक, दादरी जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!