सीएचजेयू प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की मांगों बारे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से की मुलाकात, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएचजेयू प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की मांगों बारे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से की मुलाकात, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़, चेयरमैन बलवंत तक्षक, उपाध्यक्ष निशा शर्मा व विनोद कश्यप के नेतृत्व में हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात कर हरियाणा के पत्रकारों की मांगों बारे ज्ञापन सौंपा। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबंधित सीएचजेयू के अध्यक्ष राम सिंह बराड़, चेयरमैन बलवंत तक्षक, उपाध्यक्ष निशा शर्मा व विनोद कश्यप ने धनखड़ को पत्रकारों की मांगों बारे विस्तार से जानकारी देेते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए शुरू की गई पत्रकार सम्मान पेंशन को पूरे देश में सबसे पहले हरियाणा ने शुरू किया था और अब पूरे देश में पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, गोवा, बिहार सहित अनेक राज्यों ने हरियाणा का अनुसरण किया है। पत्रकारों के लिए की गई इस पहल के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने ओपी धनखड़ को बताया कि हरियाणा में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना 2017 में शुरू की गई थी, लेकिन अब 2023 तक इस पेंशन योजना में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसलिए पेंशन राशि में तुरंत बढ़ोतरी की जाए और सरकार की घोषणा अनुसार सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान किए जाएं। प्रतिनिधि मंडल ने ओपी धनखड़ से कहा कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों की लंबित मांगे पूरी करवाए। ओपी धनखड़ ने पत्रकारों की मांगों को बेहद ध्यानपूर्वक सुना। सीएचजेयू अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का रुख पत्रकारों की मांगों के प्रति बेहद सकारात्मक रहा।
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि ओपी धनखड़ को दिए गए ज्ञापन में कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानते हुए सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद व एक-एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, पत्रकार पेंशन योजना में बढ़ोतरी करके इसे 20 हजार रुपए महीना करने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने व बड़े कस्बों के पत्रकारों को भी मान्यता देने, डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी मान्यता समेत सभी सुविधाएं देने, प्रदेश स्तरीय प्रेस मान्यता कमेटी का गठन करने, पेंशन के लिए पत्रकारों की आयु सीमा कम करने, पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना, कैंसर, जैसी लाइलाज बीमारी या अप्राकृतिक कारण से निधन होने पर उम्र की सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा देने, गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन सुविधा देने, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा कार्ड देने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि ओपी धनखड़ को दिए गए ज्ञापन में हरियाणा के पत्रकारों के लिए चंडीगढ़ व पंचकूला में सरकारी आवास का कोटा बढ़ाने और जिला व उपमंडल स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को भी आवास की सुविधा प्रदान करने, पत्रकारों की सहकारी आवास समितियों को प्रदेश मुख्यालय, जिला, उपमंडल व ब्लॉक मुख्यालय पर प्राथमिकता के आधार पर शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों अथवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों में जमीन व प्लॉट अलॉट करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बस यात्रा की सुविधा पर लगाई किलोमीटर सीमा समाप्त करने और प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल से छूट देने की मांग भी शामिल है। यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि ओपी धनखड़ का पत्रकारों की मांगों के प्रति रूख बेहद सकारात्मक रहा।