Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल, देखिए क्या कहते हैं सितारे*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल, देखिए क्या कहते हैं सितारे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मेष- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। व्‍यवसायिक लाभ मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। प्रेम और संतान को लेकर कुछ बातें चिंतित करेंगी आपको। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। संतान और व्‍यापार को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-पराक्रम रंग लाएगा। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम और व्‍यवसाय की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका बढ़िया है। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें, पूंजी का निवेश अभी न करें। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-व्‍यापारिक लाभ का समय है। शुभ संकेत दिख रहा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा क्‍योंकि सिरदर्द और नेत्र पीड़ा हो रही है। बाकी कुल मिलाकर ठीक है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है आपका। बजरंग बली की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। राजनीतिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है लेकिन व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा सुधार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार आपका पहले से बेहतर चल रहा है। धार्मिक बने रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-विपरीत परिस्थितियां हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। काली मंदिर में सफेद वस्‍तु अर्पित करना या गरीबों में दूध दान करना अच्‍छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!