Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणाहिसार

सीएम मनोहर लाल से मिले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर में विकास कार्यो पर हुई चर्चा सीएम ने तुरंत कार्य करने के दिये आदेश*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम मनोहर लाल से मिले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर में विकास कार्यो पर हुई चर्चा सीएम ने तुरंत कार्य करने के दिये आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कांग्रेस केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को चंडीगढ़ आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आदमपुर में विकास परियोजनाओं बारे उनके साथ विस्तार से चर्चा की।
कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर आदमपुर के बारिश के पानी की निकासी व सीवरेज समस्या के पूर्ण समाधान के लिए करोड़ों रुपये के बजट को मंजूरी देकर तुरंत कार्य शुरू करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने आदमपुर की सीवरेज लाइन को बदलवाने बारे एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि आदमपुर मंडी स्थित क्रांति चौक में सीवरेज लाइन 1980-81 में डाली गई थी। जिसके बाद उन्हें बदला नहीं गया। 1980-81 से लेकर अब तक यहां की आबादी काफी ज्यादा बढ़ी है और पुरानी सीवरेज लाइन के छोटे पाइप सीवरेज निकासी के लिए पर्याप्त नहीं है, जिस वजह से बारिश के समय यहां दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!