उत्तरप्रदेश भाजपा विधायकों में भगदड़, इस्तीफा लिए कतार में खड़े हैं मंत्री-विधायक?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उत्तरप्रदेश भाजपा विधायकों में भगदड़, इस्तीफा लिए कतार में खड़े हैं मंत्री-विधायक?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई है। दरअसल, यूपी में अब नेता बीजेपी छोड़कर जाने लगे हैं और ऐसा तब हो रहा है, जब विधानसभा चुनाव- 2022 का बिगुल बज चुका है। वहीं, अब एक और मंत्री ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है| बतादें कि, योगी सरकार में राज्य मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अबतक योगी सरकार से तीन मंत्री किनारा कर चुके हैं| ध्यान रहे कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।
बतादें कि, बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी सपा में शामिल हो गए हैं। अखिलेश यादव ने धर्म सिंह सैनी का पार्टी में स्वागत किया| अखिलेश यादव ने धर्म सिंह सैनी के साथ तस्वीर उपलोड करते हुए ट्वीट किया- सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन