करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चरखी दादरी उपायुक्त ने की मिसाल कायम, लेब द्वारा ली गई ज्यादा फीस के पैसे मरीज को दिलवाए वापस*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चरखी दादरी उपायुक्त ने की मिसाल कायम, लेब द्वारा ली गई ज्यादा फीस के पैसे मरीज को दिलवाए वापस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चरखी दादरी ;- जिला के नौ लोगों को उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशों के अनुसार टैस्ट के लिए लैब द्वारा लिए गए ज्यादा पैसे वापस दिलवा दिए गए हैं। पूर प्रदेश में यह अपने आप में पहला मामला है, जहां मरीज को किसी लैब से पैसे वापस मिले हैं। उपायुक्त ने शनिवार को स्वयं इन लोगों को रेडक्रॉस के माध्मय से वापस मिली रकम उपलब्ध करवाई। उपायुक्त ने इस बारे में कहा कि दादरी की किसी लैब द्वारा चैस्ट सीटी नामक टैस्ट के लिए कई लोगों से निर्धारित फिस से ज्यादा पैसे ले लिए थे, जिसको लेकर उनके पास शिकायत आई थी। लैब संचालक को बुलाकर जब उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने बताया कि टैस्ट के रेट निर्धारित करने के आदेश उन्हें शाम के समय मिले थे और वे उससे पहले इन लोगों के टैस्ट कर चुके थे। रेट निर्धारण के आदेश के बाद उसी अनुसार फिस ली जा रही है। लैब संचालक ने उपायुक्त के निर्देश पर निर्धारित फिस से ज्यादा ली गई राशि को रेडक्रॉस में जमा करा दिया और आज रेडक्रॉस के माध्मस से इन नौ लोगों को पैस वापस कर दिए गए हैं।
टैस्ट सहित ईलाज के लिए निर्धारित किए गए रेट
उपायुक्त ने कहा कि प्राईवेट लैब व अस्पतालों द्वारा लोगों से ज्यादा फिस लेने का मामला संज्ञान में आने पर बतौर जिलाधीश लैब और अस्पतालों में टैस्ट के रेट फिक्स कर दिए गए थे ताकि लोगों पर वितिय बोझ ना पडे़। साथ ही कोरोना के ईलाज को लेकर भी प्राईवेट अस्पतालों के रेट सरकार द्वारा फिक्स हैं। उन्होंने बताया कि चैस्ट सीटी टैस्ट के लिए निर्धारित फिस 2440 रूपए है और इस लैब द्वारा नौ लोगों से 5 हजार रूपए लिए गए थे। आज इन नौ लोगों को 2560-2560 रूपए की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। विदित है कि उपायुक्त ने इस बारे में शिकायत मिलते ही एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह को जांच के लिए संबंधित लैब में भेजा था। जहां पर एसडीएम ने पिछले तीन दिनों के बिल आदि सभी दस्तावेजों की जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी थी। उपायुक्त ने एसडीएम की जांच के आधार पर लैब संचालक से स्पष्टीकरण मांगा और उन्हें संबंधित मरीजों के पैसे वापस देने के निर्देश दिए थे।
रेडक्रास के माध्मय से घर पर भिजवाये पैसे,
चरखी दादरी निवासी स्वरूप सिंह व महेन्द्र, बुरा खेड़ी निवासी नरेश, सौंफ निवासी सविता, बाजीतपुर निवासी संजय, दंगडौली निवासी सुखीचंद, पातुवास निवास चतर सिंह और झासुवा निवासी कविता को उपायुक्त ने स्वयं लैब द्वारा ज्यादा ली गई रकम वापस की। उपायुक्त ने बताया कि दुर्भाग्य से चरखी दादरी निवासी सुमन की मृत्यु हो गई है और रेडक्रॉस के माध्मय से रकम उनके घर पहुंचा दी गई है।
शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही,,,,,
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी लैब अथवा अस्पताल निर्धारित की गई फिस से ज्यादा पैसे लेता है तो उसके खिलाफ जिला कंट्रोल रूम के नंबर 1950 और 01250-222555 पर भी इस बारे में शिकायत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!