Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनहरियाणा

फिल्म अभिनेता और महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान बने सुपवा के वाईस चांसलर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फिल्म अभिनेता और महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान बने सुपवा के वाईस चांसलर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को शुक्रवार को नया वाइस चांसलर (VC) मिल गया। फिल्म अभिनेता और महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में VC का पदभार ग्रहण कर लिया। हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के चांसलर बंडारु दत्तात्रेय ने 7 दिसंबर देर शाम उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। सुपवा में VC का पद 20 फरवरी 2020 से खाली है। गजेंद्र चौहान का नाम पहले से VC की दौड़ में शामिल था और नियमानुसार उनका चयन कर लिया गया।
इस बार VC पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और मापदंडों में भी बदलाव किया गया। इसके तहत संस्कृति व फिल्म से जुड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी गई। VC के लिए अभिनेता सतीश कौशिक, रणदीप सिंह हुड्डा, सिंगर कैलाश खैर और अनुपम खैर के नाम की चर्चा थी, लेकिन इनमें बाजी गजेंद्र चौहान मार ले गए। गजेंद्र चौहान ने महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाया । गजेंद्र चौहान का जन्म दिल्ली में 10 अक्टूबर 1956 में हुआ था। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से रेडियोग्राफी में डिप्लोमा किया था। इसके बाद वे अभिनय के लिए मुंबई चले गए। उन्होंने रोशन तनेजा द्वारा संचालित स्कूल में अभिनय का अध्ययन किया। गजेंद्र चौहान ने काफी फिल्मों व धारावाहिकों में अभिनय किया। लेकिन उनकी खास पहचान 1988-90 में महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर के किरदार से मिली। युधिष्ठिर के किरदार के रूप में ही गजेंद्र को नई पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!