हरियाणा सीएम मनोहरलाल ने गुरुग्राम में कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट का किया शिलान्यास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सीएम मनोहरलाल ने गुरुग्राम में कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट का किया शिलान्यास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरूग्राम ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जीवन को आसान बनाने मे जिन चीजों की आवश्यकता होती है उनमें स्वच्छता प्रमुख है और इसी उद्देश्य के तहत आज प्रदेश सरकार ने ‘कचरे से कंचन’ बनाने की प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री गुरुग्राम के सेक्टर-14 में नगर निगम की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम के कार्यालय तथा बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया। नगर निगम का कार्यालय भवन गुरूग्राम के सेक्टर-14 में व्यापार सदन वाले क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।