भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बने कार्यक्रमों को पूरा करने की रणनीति पर काम शुरू*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बने कार्यक्रमों को पूरा करने की रणनीति पर काम शुरू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- भाजपा की प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनाए कार्यक्रमों को जल्द पूरा करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मिले काम को हम निश्चित समय में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मई 2022 तक देश के हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ के विशिष्ट लोगों के साथ मिलकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाएगी और ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए प्रदेश में हजारों हेल्थ वालंटियर लगाएं जाएंगे। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की सरकारें जनकल्याण की बेहतर योजना बनाकर कार्य कर रही हैं। भाजपा का हर कार्यकर्ता भी संगठित होकर लगातार समाजहित के काम में जुटा हुआ। केंद्रीय नेतृत्व ने देश में मई-2022 तक लाखों बूथों पर प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को स्थानीय विशिष्ट लोगों के साथ बैठकर देखने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। धनखड़ ने कहा कि ‘हर घर दस्तक’ के लिए भी हर शहर में हेल्थ वालंटियर तैयार किए जाएंगे। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव ने यह बताया है कि किसान भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ हैं। धनखड़ ने हरियाणा सरकार द्वारा किसान के मुआवजे में की गई बढ़ोतरी को ऐतिहासिक बताया।