Thursday, January 2, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा का खट्टर सरकार पर कटाक्ष, सरकार ने सही ढंग से नहीं करी कोई भर्ती, रोजगार पाने को तरस गए हैं युवा?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा का खट्टर सरकार पर कटाक्ष, सरकार ने सही ढंग से नहीं करी कोई भर्ती, रोजगार पाने को तरस गए हैं युवा?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- मौजूदा सरकार एक भी भर्ती ढंग से नहीं कर पाई है और युवा रोजगार पाने को तरस गए हैं। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए विभिन्न ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार का प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा भी दिखावा साबित हुआ है उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी असलियत को जनता जान गई है। गठबंधन सरकार में अधिकतर परीक्षाएं रद्द होने से यह सिद्ध हो गया है कि सरकार में पेपर माफिया हावी है जिसे बड़ा संरक्षण मिला हुआ है। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई बड़े उद्योग प्रदेश से पलायन करने की तैयारियां कर रहे हैं। बेमौसमी बारिश से किसानों की लाखों क्विंटल अनाज खुले में मंडी में पड़ा है और बहुत से जगह बारिश में बह भी गया लेकिन सरकार का उस और कतई ध्यान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!