समाज-सरकार को दिशा देते हैं पत्रकार : खट्टर
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/ भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,
समाज-सरकार को दिशा देते हैं पत्रकार : खट्टर
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;-पत्रकारिता एक सम्मानजनक मिशन है। बदलते परिवेश में विभिन्न मुद्दों पर लगातार विचार होना चाहिए। पत्रकार हमेशा समाज और सरकार को दिशा देते रहे हैं। ये बातें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहीं। खट्टर सेक्टर 26 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑडिटोरियम में आयोजित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के वार्षिक सम्मेलन के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक एवं मदन मोहन मालवीय के दौर का जिक्र करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की आलोचना विपक्ष भी करता है, लेकिन वहां कहीं न कहीं राजनीतिक स्वार्थ छिपा है। असल में पत्रकारों की बिरादरी ही सरकार की कमियों को सही मायने में उजागर करती है और अच्छे कामों को प्रचारित करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अन्य क्षेत्रों की तरह पत्रकारिता में भी अनुभव की कद्र होनी चाहिए। हरियाणा में पत्रकारों के हितों के संबंध में चल रही कई योजनाओं का जिक्र करते हुए खट्टर ने कहा कि सकारात्मक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो काम सरकार का है उसे पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए और उसी तरह पत्रकारों का उन्हें करने देना चाहिए। कुछ खबरों को सनसनीखेज तरीके से पेश किए जाने को अनुचित बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि टीआरपी की चिंता ज्यादा होना ठीक नहीं है। असल काम तो दिशा देना होना चाहिए। नये लोगों को पुराने लोगों से सीखना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद हिमाचल प्रदेश के वन, स्वास्थ्य एवं युवा मामलों के मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि एनयूजे का यह सम्मेलन भारत मां के दर्शन सरीखा है। उन्होंने कहा कि कलम की विश्वसनीयता बरकरार है, इसके लिए पत्रकार विरादरी बधाई की पात्र है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हरियाणा की तरह वह भी प्रदेश में पत्रकारों के सामने कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। इसके पहले सुबह के सत्र में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेंद्र ने कहा कि अधिकारों के साथ कर्त्तव्य भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पत्रकारों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी, यह उनकी पार्टी के घोषणापत्र में भी है। दो सत्रों में चले दूसरे दिन के कार्यक्रम में एनयूजेआई के नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने कई प्रस्ताव पास किये।