सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा कष्ट निवारण समिति की बैठक में सही रिपोर्ट ही करें प्रस्तुत, गलत रिपोर्ट पेश करने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा कष्ट निवारण समिति की बैठक में सही रिपोर्ट ही करें प्रस्तुत, गलत रिपोर्ट पेश करने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने फसल बीमा कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों के मुआवजे के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतें, अन्यथा ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही अमल लाई जा सकती है। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट लहजे में कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट ही प्रस्तुत करें, यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डाॅ बनवारी लाल आज नूंह जिला में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 13 परिवाद रखे गए, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही हल किया गया है तथा 5 शिकायतें लंबित हैं । जिनकी दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।इस मौके पर सोहना तावडू के विधायक कंवर संजय सिंह, विधायक अफताब अहमद, विधायक फिरोजपुर झिरका मामन खान, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।