पंजाब में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, बाकी बंदिशें 15 जून तक बढ़ीं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, बाकी बंदिशें 15 जून तक बढ़ीं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- कोरोना पर नियंत्रण के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को राज्य में कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया है। नई गाइडलाइंस के अनुसार, दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की इजाज़त होगी और प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं सरकार ने शनिवार का वीकैंड लॉकडाउन खत्म कर दिया है अब सिर्फ रविवार का लाकडाऊन रहेगा। पंजाब सरकार की तरफ से यह फ़ैसला आज हुई कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद लिया गया। इसके साथ ही विवाह समागम और अंतिम संस्कार में होने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। पहले विवाह समागम में सिफऱ् 10 लोग शामिल हो सकते थे, जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 20 कर दी गई है। अब 20 लोग विवाह समागम में शिरकत कर सकेंगे। उक्त आदेश 15 जून तक जारी रहेंगे। नाइट कफ्र्यू अब शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक किया गया है। उधर, पंजाब में कोरोना संक्रमण से मौतों की बात करें तो कल 1593 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि 3790 संक्रमित ठीक हुए। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों अर्थात उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 22160 हो गयी। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में पांच लाख 79 हजार 560 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से पांच लाख 42 हजार 324 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 15076 लोगों की मौत वायरस संक्रमण के कारण हो चुकी है।