करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पंजाबी व हिंदी की 300 फिल्मों में काम करने वाले मशहूर अभिनेता सतीश कोल का निधन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाबी व हिंदी की 300 फिल्मों में काम करने वाले मशहूर अभिनेता सतीश कोल का निधन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/लुधियाना ;- टीवी पर सबसे पहले आने वाली बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित धार्मिक सीरियल महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का निधन हो गया है| आज 10 अप्रैल की सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पंजाब के लुधियाना में 74 साल के सतीश कौल ने अपनी अंतिम साँस ली| सतीश कौल हाल ही कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे| इससे पहले से वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे|

सतीश कौल की स्थिति बेहद खराब हो रखी थी…..

दिग्गज एक्टर सतीश कौल की स्थिति बेहद खराब हो रखी थी| हालात ऐसे थे कि उनका जीवनयापन तक ठीक से नहीं हो पा रहा था| सतीश कौल पैसों की तंगी से इसकदर जूझ रहे थे कि उनके पास जरुरी सामान खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे| दवाई कराना तो दूर की बात है| फिर भी उनका जैसे तैसे इलाज चल रहा था| एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें कलाकार के तौर पर तो बहुत प्यार मिला अब इंसान के रूप में भी लोगों के अंटेशन की जरूरत है। बता दें कि 2011 में वो मुंबई से काम न मिलने की वजह से पंजाब लौट आए थे और तबसे यहीं रह रहे थे| यहां उन्होने कुछ काम शुरू करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे| इंटरव्यू के दौरान सतीश ने कहा था कि उनके पास दवाई और राशन जैसी आम जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं है। 2015 में सतीश कौल के कूल्‍हे ही हड्डी फ्रैक्‍चर हो गई थी और वह करीब ढाई साल बिस्‍तर पर रहे थे। वहीं बात सतीश कौल के करियर की करें तो उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर वन’ सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था। लेकिन सतीश कौल को ‘महाभारत’ में भगवान इंद्र के किरदार और ‘विक्रम और बेताल’ के लिए काफी प्रसिद्धि मिली| लेकिन इन सबके बावजूद उनके हालात ऐसे पलटे कि न तो उनके पास राशन खरीदने के पैसे थे और न ही दवाइयां। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों से मदद की भी अपील की थी। सतीश कौल ने इंडस्ट्री से मदद मांगते हुए हाल ही में कहा था, ‘मेरे अंदर ऐक्‍ट‍िंग की आग अभी भी है। मैं चाहता हूं कि मुझे केाई काम दे, ताकि मैं अपने लिए पैसे जोड़ सकूं और एक घर खरीदकर चैन से जी सकूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!