Thursday, January 2, 2025
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

हिसार, सिरसा और जींद जिले में 7 नए 33 केवी के सब-स्टेशनों की नींव रख कर सीएम मनोहर लाल ने बिजली विभाग को दी सौगात : मंत्री रणजीत चौटाला*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार, सिरसा और जींद जिले में 7 नए 33 केवी के सब-स्टेशनों की नींव रख कर सीएम मनोहर लाल ने बिजली विभाग को दी सौगात : मंत्री रणजीत चौटाला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- बिजली, जेल एवं अक्षय उर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 22 जिलों के लिए 1411 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें 935 करोड़ रुपये की लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास और 475 करोड़ रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बिजली विभाग से संबंधित फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा और जींद जिले में 7 नए 33 केवी के सब-स्टेशनों के निर्माण की नींव रखी और पानीपत, रोहतक व करनाल जिला के तीन सब-स्टेशनों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के प्रत्येक गांव को जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और किसानों को जल्द से जल्द सभी कनैक्शन देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी अड़चनों को दूर किया जा रहा है और कनैक्शन लेने की प्रक्रिया को अधिक से अधिक सुगम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जो बिजली की समस्याएं होती थी, उनसे पूरी तरह निजात पाने के लिए अभी से योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। बिजली विभाग को निरंतर पारदर्शी बनाया जा रहा है और डिजीलाइज किया जा रहा है। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज तीन 33केवी के सब-स्टेशनों का उद्घाटन किया। जिनमं पानीपत के गढ़ी छाजू में करीब 324 लाख, रोहतक के मोखरा में करीब 332 लाख और करनाल के जुंडला में करीब 344 लाख की लागत से नए सब-स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन सब-स्टेशनों के निर्माण से बिजली के लोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली के कटों से छुटकारा मिलेगा। बिजली विभाग ने आमजन के बीच अपनी कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई और जिसके फलस्वरूप बिजली विभाग की रैकिंग में भी काफी सुधार हुआ है। जिनमें फरीदाबाद जिला के शेखूपुर के नए सब-स्टेशन का निर्माण लगभग 300 लाख रु, फतेहाबाद जिला के नूरखी अहली के नए सब-स्टेशन का लगभग 500 लाख रु, हिसार जिला के रेलवे रोड हांसी के नए सब-स्टेशन का लगभग 398 लाख रु, सिरसा जिला के पन्नीवाला मोटा में लगभग 282 लाख रु, केलनिया में लगभग 217 लाख रु, बारूवाली में लगभग 384 लाख रु और जींद जिला के सेढ़ा माजरा में 334 लाख रु की लागत से नए सब-स्टेशन निर्मित्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और चहूंमुखी विकास कर रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मार्ग पर बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण हरियाणा का विकास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!