एसएसपी कुलदीप चहल के आदेश का असर, चंडीगढ़ बस स्टैंड से पल भर में समान गायब करने वाले चोरों को पकड़कर पुलिस ने लिया रिमांड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एसएसपी कुलदीप चहल के आदेश का असर, चंडीगढ़ बस स्टैंड से पल भर में समान गायब करने वाले चोरों को पकड़कर पुलिस ने लिया रिमांड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- शहर में बस स्टैंड के अंदर सक्रिय होकर पल भर में लोगों को सामान ताड़ देने वाले दो शातिर चोरों को थाना-36 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को रविवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर ली है।जिला अदालत ने दोनों को 1 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बतादें कि दोनों की पहचान हरियाणा के जिला रोहतक के रहने वाले 26 साल के बलराम और 61 साल के ओमप्रकाश के रूप में हुई है। थाना 36 पुलिस ने जहां इन्हें पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है वहीं इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। दोनों के पास 9 लैपटॉप, एक आईपैड और 1 चार्जर बरामद किया गया है।
*काफी समय से लोग थे परेशान, सामान हो जाता था आरपार*
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 43 आईएसबीटी में कुछ समय से बसों के अंदर से सामान चोरी हो रहा था और इसे लेकर शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की सुपर विजन में एक टीम गठित की गई। टीम में आईएसबीटी सेक्टर 43 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को शनिवार देर शाम सूचना मिली की बसों के अंदर से बैग चोरी करने वाले ये दो शातिर आरोपी आईएसबीटी के पास सक्रिय है। पुलिस ने मामले की सूचना पाते ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा और मामले में अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी। बताते हैं कि ये शातिर बस स्टैंड के अंदर बड़ी चालाकी से घूमते थे। ये फिराक में रहते थे कि कौन सी बस में बैग पड़ा हैं। या फिर अगर कोई बस से उतर कर कुछ लेने जाता था तो उसका सामान ये गायब कर देते थे।बतादेंकि शहर के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के दिशानिर्देशों के पर शहर की पुलिस टीम पूरी तरह से एक्टिव है और नानाप्रकार के मामलों में धड़ाधड़ कार्रवाई जारी है।