हरियाणा की नायब सरकार ने जनता हित में फैंसला लेते हुए किया फरमान जारी/ डीसी तथा एसपी महीने में एक रात्रि गांव में करेंगे ठहराव/ ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की नायब सरकार ने जनता हित में फैंसला लेते हुए किया फरमान जारी/ डीसी तथा एसपी महीने में एक रात्रि गांव में करेंगे ठहराव/ ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा की नायब सरकार ने जनता हित में एक अहम फैसला लिया है। ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने फरमान जारी किया है कि अब डीसी व जिला पुलिस अधीक्षक को महीने की एक रात अपने जिले के किसी एक गांव में गुजारनी होगी। रात्रि ठहराव के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे और उन समस्याओं को दूर करेंगे। अधिकारियों को रात्रि ठहराव की मासिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए थे। अब सरकार की ओर से राज्य के सभी उपायुक्त और जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उपायुक्त को हर हफ्ते साप्ताहिक समन्वय बैठक भी करनी होगी, जिसमें नशे की रोकथाम, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक प्रणाली से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करनी होगी।