करनालकुरुक्षेत्रकेरलकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपश्चिमी बंगालपानीपतहरियाणा

भाजपा हाईकमान ने 4 राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, केरल से श्रीधरन व बंगाल से बाबुल सुप्रियो लड़ेंगे चुनाव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा हाईकमान ने 4 राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, केरल से श्रीधरन व बंगाल से बाबुल सुप्रियो लड़ेंगे चुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- भारतीय जनता पार्टी ने असम, पश्चिम बंगाल, केरल एवं तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने कुल 209 प्रत्याशियों की सूचियां जारी कीं।पार्टी ने केरल में वयोवृद्ध मेट्रोमैन ई श्रीधरन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद के. अल्फॉन्स एवं सांसद सुरेश गोपी, पश्चिम बंगाल में मशहूर अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी, केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी एवं स्वप्न दासगुप्ता तथा तमिलनाडु से अभिनेत्री खुश्बू सुंदर को उतार को विधानसभा चुनावों को हाई प्रोफाइल बनाने की कोशिश की है।बीजेपी ने 4 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, केरल में मेट्रो मैन ई श्रीधरन पलक्कड़ से लड़ेंगे चुनाव,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की आज यहां हुई बैठक में इन नामों को स्वीकृति दी गयी। बैठक में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में चारों सूचियां जारी कीं। असम और तमिलनाडु के लिए 17-17, केरल के लिए 112 तथा पश्चिम बंगाल के लिए 63 उम्मीदवार घोषित किये गये। भाजपा ने असम के पांच तथा केरल में दो मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। असम में दो, पश्चिम बंगाल में सात, केरल में 11 तथा तमिलनाडु में तीन महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है।पांच राज्यों के लिए BJP की लिस्टः बाबुल सुप्रियो बंगाल के टॉलीगंज से, केरल के सीएम कैंडिडेट ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन पलक्कड़ से लड़ेंगे चुनावभाजपा ने केरल में वयोवृद्ध मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पलक्कड़, पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन को नेमम से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद के. अल्फॉन्स को कंजिरापल्ली से एवं सांसद सुरेश गोपी को त्रिशूर से और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी जैकब थॉमस को इरिन्जालाकुडा से, पश्चिम बंगाल में मशहूर अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अलीपुर दुआर से, केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से, सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, निशीथ प्रामाणिक को दिनहाता से एवं स्वप्न दासगुप्ता को तारकेश्वर से और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील खान को कस्बा से तथा तमिलनाडु से अभिनेत्री खुश्बू सुंदर को थाउसेंड लाइट्स सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!