Monday, December 23, 2024
Latest:
अपराधकरनालकारोबारचंडीगढ़जिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादफैशनमनोरंजनस्वास्थ्यहरियाणा

भ्रष्टाचार के शत्रु, ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव कपूर की बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली के कारण हरियाणा में गाड़ी का VIP नम्बर लेने के लिए होगी बोली*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्रष्टाचार के शत्रु, ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव कपूर की बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली के कारण हरियाणा में गाड़ी का VIP नम्बर लेने के लिए होगी बोली*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- निजी पुख्ता सुत्रो के अनुसार हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर की दूरदर्शी सोच के कारण ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों ने एक ऐसा आदेश पारित किया है जिससे बड़े बड़े दलालो, नेताओं व मंत्रियों की मनमर्जी पर नकेल लगेगी। सुत्रो की माने तो ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक आदेश पारित किया है कि यदि किसी VIP नम्बर को लेने के लिए एक से ज्यादा आवेदन आये हैं तो ATC के ऑफिस में उस नम्बर की बोली करवाई जाए औऱ उसकी वीडियो भी बनवाई जाए। इस नए नियिम से हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में भाई भतीजावाद, रिश्वतखोरी व सरकार की दखलंदाजी खत्म होगी औऱ सरकार की आय बढ़ेगी। स्मरण रहे घाटे में चल रहे बिजली विभाग में बतौर CMD शत्रुजीत कपूर ने बिजली विभाग में भी भ्रष्टाचार को खत्म करके विभाग की करोड़ो रूपये की मासिक आमदनी शुरू की थी। ऐसा मान सकते हैं कि ट्रांसपोर्ट प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर अब ट्रांसपोर्ट विभाग में भी पारदर्शिता लाएंगे तांकि ऊंचे से भी ऊंचे स्तर का व्यक्ति विभाग में दखलंदाजी न कर सके औऱ ट्रांसपोर्ट विभाग की आमदनी भी बढ़ जाये। इसी के साथ साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जीरो टॉलरेन्स नीति पर भी पूरी तरह से अमल हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!