मंत्री ओमप्रकाश यादव के अथक प्रयास से नारनौल जिला मुख्यालय पहले की तरह बना रहेगा, सीएम ने दिया आश्वासन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मंत्री ओमप्रकाश यादव के अथक प्रयास से नारनौल जिला मुख्यालय पहले की तरह बना रहेगा, सीएम ने दिया आश्वासन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- मंत्री ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में नारनौल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति एवं हरियाणा व्यापार मंडल ने नारनौल मुख्यालय बचाव को लेकर लोक निर्माण विश्राम गृह गुरुग्राम मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संघर्ष समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय नारनौल में रहेगा जिला मुख्यालय को स्थानान्तरित करने का सरकार का कोई इरादा नही है। इसके लिए नारनौल के लोगों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जिला मुख्यालय को लेकर क्षेत्र के लोगों की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि जिला मुख्यालय नारनौल ही रहा है।वर्तमान में इस जिले की भौगोलिक स्थिति से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ और उसमें कोई परिवर्तन ना किये जाने का आग्रह किया।उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि पंजाब-हरियाणा दोनों राज्यों में जब तक एक समान कोई स्टैंडर्ड व क्राइटेरिया सरकार द्वारा निर्धारित ना हो तब तक जिला न्यायालय स्तर पर विखंडन ना किया जाए और नए न्यायालय की स्थापना ना की जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्री ओमप्रकाश यादव व उनके साथ गये प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि नारनौल मुख्यालय की यथा स्थिति रहेगा।