हरियाणा कांग्रेस के विधायक को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए तीन साल की सुनाई सजा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस के विधायक को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए तीन साल की सुनाई सजा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा कांग्रेस के कालका विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप चौधरी को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की कोर्ट ने विधायक प्रदीप चौधरी को तीन साल की सजा सुनाई है। विधायक समेत 15 आरोपियों को कोर्ट ने तीन-तीन साल की सजा और 85-85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार, नालागढ़ की पी जितेंदर कुमार की अदालत ने सभी दोषियों को तीन-तीन साल की सजा और 85-85 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। सहायक जिला न्यायवादी गौरव अग्रिहोत्री ने बताया कि 31 मई 2011 को थाना बरोटीवाना में ट्रैफिक चैकिंग के दौरान सुना सिंह निवासी पप्सोहा पुलिस को देखकर बचने के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर की तारों की चपेट में आ गया था। युवक की इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी।मौत के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने बद्दी रेडलाइट चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस के पर हमला किया गया था। इसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए थे। बद्दी पुलिस थाने की सरकारी गाड़ी भी फूंक दी गई थी। जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के अलावा पंचकूला जिले के 14 दोषियों को सजा सुनाई गई है। इस मामले में 13 जून 2011 को बद्दी थाने में मामला दर्ज हुआ था।