मुन्ना भाई और लगान जैसी सुपरहिट फिल्मों की हीरोइन ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड से दूरी बनाने के बताए कुछ कारण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुन्ना भाई और लगान जैसी सुपरहिट फिल्मों की हीरोइन ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड से दूरी बनाने के बताए कुछ कारण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि क्यों उन्हें फिल्मों में और काम करने की इच्छा नहीं होती है।बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया मगर उनके काम को पसंद किया गया. बॉलीवुड के इतिहास में झांक कर देखें तो इसमें से एक नाम ग्रेसी सिंह का भी सामने आता है. यूं तो बदलते वक्त के साथ उनके रोल्स भी बदले और वे आज भी एक्टिंग में सक्रीय हैं मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्रेसी सिंह ने बड़ी हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी बॉलीवुड से एक दूरी बनाई रखी. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में इसपर खुलकर बातें कीं। एक्ट्रेस ने मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि क्यों उन्हें फिल्मों में और काम करने की इच्छा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि- मैंने फिल्मों में 7-8 साल काम किया है, और हां इसमें से अधिकतर रिजनल सिनेमा की फिल्में रही हैं. मेरी कभी फिल्मों में लगातार काम करते रहने की और किसी रेस का हिस्सा बनने की इच्छा नहीं थी. समस्या ही तब शुरू होती है जब आप उम्मीदें बांध लेते हैं. मैं हमेशा वर्तमान में रहना पसंद करती हूं.
*एक्टिंग नहीं था जीवन का लक्ष्य*
इसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काम मांगने को लेकर बात करते हुए कहा कि- मेरे मैनेजर जोशी जी मेरे प्रोजेक्ट्स का ख्याल रखते थे. वही प्रोड्यूसर्स को अप्रोच करते थे. वे साल 2008 में गुजर गए. मेरी इच्छी किसी भी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को कॉल करने की कभी नहीं हुई. यहां तक कि मेरे पास ज्यादा किसी का नंबर भी नहीं था. जब जोशी जी जिंदा थे तब भी मैं उनसे कहा करती थी कि- अब बस, मुझे कुछ और करने दो. मेरे जीवन का मकसद सिर्फ एक्टिंग ही नहीं है. बता दें कि एक्ट्रेस जय संतोषी मां नाम के टीवी सीरियल में लीड रोल में नजर आई. उनके इस रोल को पसंद भी किया गया।