हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई से मेदांता हुए रैफर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई से मेदांता हुए रैफर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- कोरोना के ग्रस्त हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें पीजीआई रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया है। इससे पहले विज को अंबाला हॉस्पिटल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। अनिल विज के फेफड़े में इंफेक्शन है। बताया जा रहा है विज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इससे पहले हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज रोहतक पीजीआइ में पहुंचे और अनिल विज के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात हुई है। उनका स्वास्थ्य ठीक है, मगर अभी संक्रमण ज्यादा है। इससे पहले आनन-फानन में पीजीआइ की टीम ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का सहारा लेना उचित समझा। एम्स की एक टीम देर रात रोहतक पहुंची और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की जांच की। बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कुछ दिन पहले कोराेना पाजिटिव पाए गए हैं। अपनी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। विज अपने राज्य में कोविड वैक्सीन Covaxin के फेज 3 ट्रायल में शामिल पहले वालंटियर थे। यह वैक्सीन भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर तैयार की है। विज को 20 नवंबर को Covaxin की पहली डोज दी गई थी।