करनालचंडीगढ़देश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतमहेंद्रगढ़हरियाणा

हरियाणा के दबंग मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सादगी की करी मिसाल पेश, सुरक्षा दस्ता को छोड़ स्कूटी पर सवार होकर निकले मंत्री*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के दबंग मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सादगी की करी मिसाल पेश, सुरक्षा दस्ता को छोड़ स्कूटी पर सवार होकर निकले मंत्री*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होते ही नेताओं के स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है। ऐसी सोच को इस दृश्य ने पूरी तरह बदल दिया है। हरियाणा सरकार में मंत्री पद के औहदे पर विराजमान सादगी से परिपूर्ण ओमप्रकाश यादव के लिए यह आम दिनचर्या है। यह तस्वीर मंगलवार सुबह की है। दरअसल, नारनौल शहर में महावीर बुक डिपो के संचालक राधेश्याम भारद्वाज का हाल ही में निधन हो गया। वह मोहल्ला फ्रांसखाना में रहते है। वहां मंत्री ओमप्रकाश यादव को शोक बैठक में जाना था। सरकारी गाड़ी के चालक अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान मंत्री घर से बाहर निकले और वहां पहले से ही मौजूद भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा थे। कोषाध्यक्ष को स्कूटी पर देखा तो अपनी सरकारी गाड़ी व सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को छोड़ मंत्री उनके पास गए और अनिल शर्मा से कहा कि अगर आपकी स्कूटी पर बैठकर वहां चले तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं। जवाब में अनिल शर्मा का कहना था कि यह तो सौभाग्य होगा। इसके बाद मंत्री ओमप्रकाश यादव उनकी स्कूटी पर बैठ गए। स्कूटी से मोहल्ला फ्रांसखाना पहुंचे। इस बीच रास्ते में जिन्होंने भी स्कूटी पर सवार मंत्री को देखा तो सब उनकी इस सादगी के कायल हो गए। मिट्टी से जुड़ी पंचायती नेता को इस तरह सरकारी गाड़ी व बिना पुलिस जवानों के स्कूटी पर बैठकर शहर में निकलता देख दिनभर इसकी चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!