मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का हमेशा किया शोषण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का हमेशा किया शोषण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों का भ्रम अब टूट चुका है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी,जो संविधान खतरे में होने की बात कर रहे थे, उन्हें भी अब लोगों ने स्पष्ट करवा दिया है कि खतरे की बात करने वाले दल आज खुद खतरे में हैं। सोमवार को लाडवा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने हमेशा गरीबों का शोषण करने का काम किया। उनकी सरकारों में तो गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ तक नहीं मिलता था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के अनुसार ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है।