हरियाणा सरकार ने पैरोल पर आए कैदियों को शर्तो के साथ दी बड़ी राहत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने पैरोल पर आए कैदियों को शर्तो के साथ दी बड़ी राहत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पैरोल पर आए कैदियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस सभी कैदियों की पैरोल की अवधि सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है।
हरियाणा के जेल एवं उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरोल को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा के डीजीपी, गृह सचिव और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस शामिल हुए थे। बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में करीब आठ हजार कैदियों को पैरोल मिली हुई है। इसमें सात साल से कम सजा व अच्छे आचरण वालों को हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान पैरोल दे दी थी। अब इनकी पैरोल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।