Sunday, December 22, 2024
Latest:
गुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीमहेंद्रगढ़रेवाड़ीस्वास्थ्यहरियाणाहिसार

हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री? प्रदेश की राजनीति में सुगबुगाहट, हरियाणा मंत्रिमंडल फेरबदल में ईमानदार व गरीबो के मसीहा को मिलेगी केबिनेट की कुर्सी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री?/प्रदेश की राजनीति में सुगबुगाहट/हरियाणा मंत्रिमंडल फेरबदल में ईमानदार व गरीबो के मसीहा को मिलेगी केबिनेट की कुर्सी

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा प्रदेश की राजनीति में ध्रुव तारे के समान चमकने वाले हरियाणा के राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने जब से एसपी तबादला प्रकरण में दबंग नेता के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया है।तब से वे न सिर्फ महेंद्रगढ़ नारनौल बल्कि पूरे प्रदेश की जनता के दिलों में बस गए है। प्रदेश की जनता व यादव समाज का कहना है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में जब लोग घरों में छुप कर बैठ गए थे। तब दबंग नेता व हरियाणा के राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव अप्रवासी व दिहाड़ीदार मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे। मंत्री यादव ने दिन-रात लंगर चलाकर असहाय लोगों की सेवा की थी। जिससे प्रभावित होकर आज नारनौल महेंद्रगढ़ के लोग मंत्री ओमप्रकाश यादव को सिर आंखों पर बिठाते हैं।ओम प्रकाश यादव प्रदेश में दूसरी बार विधायक बने है। पहली बार 2014 के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4500 वोटो से हराकर जीत हासिल की थी और हरियाणा विधानसभा में पहुंचे थे। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जब भाजपा पार्टी के बडे बडे धुरंधर व बड़े बड़े नेता विधानसभा चुनाव हार गए थे। उस दौर में भी राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पहले से ज्यादा बढ़त लेते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 14750 मतों से हरा कर विजयी हुए व दूसरी बार विधानसभा के सदस्य बने। ईमानदार व्यक्तित्व के धनी विधायक ओमप्रकाश यादव की इस बड़ी जीत से खुश व प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनको प्रदेश का राज्यमंत्री बनाया। प्रदेश की जनता व खट्टर सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मंत्री यादव ने अपने जिले में अपराध को बढ़ता देखकर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक को अपनी दबंगता का अहसास कराते हुए कुछ ही घण्टो में उसका तबादला करा दिया और नारनोल के लोगो के दिल मे बस गए।यादव समाज के लोग कहते हैं मंत्री जी ने दिन रात मेहनत करके लोगों से चंदा इकट्ठा करके 6 करोड़ की लागत से एक भव्य धर्मशाला का निर्माण करवाया है। प्रदेश की जनता और नारनौल के लोग यह कहते हुए नहीं थकते कि मंत्री ओम प्रकाश यादव इमानदार, शरीफ सज्जन वह हर तरह से जनता को समर्पित नेता है। उनके निवास पर दिन-रात लोगों का अपने काम करवाने के लिए तांता लगा रहता है। कई बार तो ऐसा देखने को मिला है कि मंत्री ओमप्रकाश यादव को भोजन करने का भी समय नहीं मिलता। 24 घंटे दिनरात समाज सेवा व भाजपा पार्टी के हित में कार्य करते रहते हैं। लोगों का खुले दिल से कहना है।की मंत्री ओमप्रकाश यादव ने निजी क्षेत्र में हजारों युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया और उनको स्वालम्बी बनाया। प्रदेश के यादव समाज व लोगों को खट्टर सरकार से उम्मीद है कि जब भी हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा तो शराफत में ईमानदारी की मिसाल ओम प्रकाश यादव को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!