Tuesday, December 31, 2024
Latest:
अपराधकर्नाटककारोबारमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

मामूली टक्कर पर ऑटोवाले को बीच सड़क पर पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

जबलपुर में स्कूटी सवार युवती और एक ऑटो में मामूली टक्कर के बाद जो हुआ उसे जानकर आपका मानवता पर से भरोसा उठ जाएगा. ऑटो से छोटी सी टक्कर के बाद युवती ने अपने घरवालों को बुला लिया और मौके पर पहुंचते ही उन्होंने ऑटोचालक पर लात-घूसों की बरसात कर दी.

ऑटोवाला अपनी जान की दुहाई देता रहा लेकिन युवती के परिजनों का दिल नहीं पसीजा और वो उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे. ऑटोवाला सड़क पर गिरा रहा और उसे युवती के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी जान पर बन आई. युवती के घरवालों ने लकड़ी के फट्टे से ऑटोवाले को बुरी तरह मारा लेकिन वहां मौजूद भीड़ पर बस तमाशा देखती रही.

किसी ने भी युवती के परिजनों को ऑटो वाले को पीटने से नहीं रोका. ज्यादा चोट लगने की वजह से ऑटो चालक वहीं बेहोश हो गया.  मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल वीडियो की जानकारी जुटाकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!