Thursday, September 19, 2024
Latest:
कारोबारजॉब करियरदेश-विदेश

सोने के भाव में बदलाव, चांदी की कीमत में 1500 रुपये की उछाल

Gold Price Today 12th October 2020: एक ओर जहां मोदी सरकार आज से सस्ता सोना बेच रही है तो वहीं सर्राफा बाजार में सोने के भाव बढ़ने लगे हैं। आज यानी 12 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51225 रुपये पर खुला, लेकिन थोड़ा नरम होकर 51156 रुपये पर बंद हुआ।इस तरह शुक्रवार के मुकाबले आज 24 कैरेट सोना 278 रुपये ऊंचा बंद हुआ। अगर चांदी की बात करें तो सुबह 25221 रुपये  प्रति किलो की बड़ी तेजी के साथ खुली। चांदी का हाजिर भाव  63628 5 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। अंत में यह 1500 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62606 रुपये पर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 240 रुपये बढ़कर 52,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 786 रुपये की तेजी के साथ 64,914 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 240 रुपये की बढ़ोतरी हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ने के कारण सोमवार को यह तेजी देखी गई। तीन सत्र की बढ़त के बाद रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,925 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.26 डॉलर प्रति औंस पर थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 12 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 12 अक्टूबर का फाइनल रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 अक्टूबर का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51156 51225
Gold 995 (23 कैरेट) 50951 51020
Gold 916 (22 कैरेट) 46859 46922
Gold 750 (18 कैरेट) 38367 38419
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29926 29967
Silver 999 62606 Rs/Kg 63628 Rs/Kg

हाजिर मांग से सोना वायदा भाव चढ़ा

हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से वायदा बाजार में भी सोने के भाव में मजबूती का रुख रहा। सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोना वायदा भाव 183 रुपये बढ़कर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।     मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 183 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 15,183 लॉट के लिये कारोबार किया गया।  विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के नये सौदे करने से वायदा बाजार में मजबूती का रुख रहा। न्यूयार्क में सोना 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1,930.20 डालर प्रति औंस रहा।

चांदी वायदा में तेजी

हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय वायदा बाजार में भी सौदे बढ़ने से चांदी वायदा 561 रुपये बढ़कर 63,445 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 561 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 63,445 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 16,497 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों ने कहा कि भागीदारों के सौदे बढ़ने से चांदी में तेजी का रुख बना है। न्यूयार्क बाजार में चांदी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 25.34 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सुबह का रेट

धातु 12 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51225 50878 347
Gold 995 (23 कैरेट) 51020 50674 346
Gold 916 (22 कैरेट) 46922 46604 318
Gold 750 (18 कैरेट) 38419 38159 260
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29967 29764 203
Silver 999 63628 Rs/Kg 61106 Rs/Kg 2522 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!