संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर सहित सात बॉलीवुड स्टार को नोटिस भेजने के आदेश
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की साजिश के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज रीविजनवाद में सोमवार को एडीजे प्रथम ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली समेत सात आरोपितों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है। मामले में बीते सात सितंबर को आरोपित फिल्म अभिनेता सलमान खान के ही अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए थे। इस कारण सलमान को छोड़ शेष सात आरोपितों को नोटिस भेजने का आदेश दिया गया है।
इनमें संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार, एकता कपूर व दिनेश विजयन के नाम शामिल हैं। नोटिस में सभी को कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुबह साढ़े दस बजे उपस्थित रहने का आदेश दिया है। अदालत में उपस्थित नहीं होने पर एकपक्षीय सुनवाई कर आदेश पारित किया जा सकता है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि सभी आरोपितों के अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बाद मामले में आगे की कार्यवाही हो सकेगी। मामले को लेकर 14 अगस्त को श्री ओझा ने सलमान व अन्य के खिलाफ जिला व सत्र न्यायालय में रीविजनवाद दाखिल किया था। इससे पूर्व जुलाई में सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था। आठ जुलाई को सीजेएम कोर्ट ने घटना को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए परिवाद को खारिज कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ श्री ओझा ने रीविजनवाद दाखिल किया था।