Jio Filmfare Award: जब ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण से टकराई ‘चंद्रमुखी’ माधुरी दीक्षित…
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में रानी पद्मिनी बनी नजर आने वाली हैं और ऐसे में पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण अपने उसी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं. ऐसे ही रॉयल अंदाज में वह शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में भी नजर आईं. शुक्रवार को मुंबई में जियो फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स हुए जिसमें दीपिका सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं. लेकिन इस इवेंट का सबसे यादगार पल वह बन गया जब संजय लीला भंसाली की ‘चंद्रमुखी’ उनकी ‘पद्मावती’ से मिली. दरअसल इस इवेंट में माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. राम माधव नेने के साथ नजर आईं. ऐसे में भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में चंद्रमुखी बन चुकीं माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की साथ में खींची गई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.