अमिताभ बच्चन के बंगले में अवैध निर्माण, बीएमसी पर कार्रवाई न करने का आरोप
मुंबई: मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) उपनगरीय गोरेगांव इलाके में स्थित अभिनेता अमिताभ बच्चन के एक बंगले में हुए ‘‘अवैध निर्माण’’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
हालांकि, अभिनेता के वकील अमीत नाइक ने इस बात से इनकार किया कि अमिताभ ने परिसर में किसी तरह का अवैध निर्माण कराया है.
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन दायर करने वाले कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि बीएमसी ने दिसंबर, 2016 में अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक नोटिस भेजा था जिसमें मकान में हुए अनाधिकृत निर्माण पर ध्यान दिलाया गया था. हालांकि, अधिकारी अब तक मामले में कार्रवाई करने में नाकाम रहे हैं.