हरियाणा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का ऐलान, फिर लड़ेंगे गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का ऐलान, फिर लड़ेंगे गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- हरियाणा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ऐलान किया है कि वह अगला लोकसभा चुनाव गुरुग्राम से लड़ेंगे। उनकी पूरी तैयारी है। उन्हें पिछली बार पांच लाख वोट मिले थे। हरियाणा में दीपेंद्र के बाद उन्हें सबसे ज्यादा 34 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे, जबकि हुड्डा साहब को 30 फीसदी और श्रुति को 27 फीसदी वोट। वोट प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो मेरी मजबूत दावेदारी है। पिछले चुनाव में पुलवामा हमले के बाद भाजपा ने एक हवा बनाई थी। मेरी लोकसभा में कई भूतपूर्व फौजी हैं। इस वजह से चुनाव में हार मिली थी। लेकिन अब वैसा मामला नहीं है। जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक ने पुलवामा हमले का पूरा सच जनता के सामने रख दिया है। इसलिए इस बार पिछले चुनाव वाली दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने मजबूती से कहा कि यदि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ गुड़गांव से वरना नहीं। वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को सुझाव देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बुलाकर फीड बैक लेना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें फील्ड में भी जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना चाहिए।