कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का दावा, मैं हु व भविष्य में भी रहूंगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का दावा, मैं हु व भविष्य में भी रहूंगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि मैं ही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर बना रहूंगा। उन्होंने कहा मैं अध्यक्ष पद पर हूँ और बना रहूंगा तमाम बातें आला कामान के आमने रखी और मेंडेट यह है कि मुझे काम करते रहने को कहा गया हैं। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा , कुमारी शैलजा , कुलदीप बिश्नोई , किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव , रणदीप सुरजेवाला को कमेटी का सदस्य बनने के लिए न्योता भेजा गया। आज जो बजट पेश किया गया है उसमें अशुभ संकेत मिले है
उन्होंने खट्टर सरकार पर धावा बोलते हुए कहा पिछले पांच साल में जो बातें की थी वो ही आज नज़र आ रही। उन्होंने कहा 100 लाख करोड़ पांच साल में इंफ्रास्चकर पर खर्च करने की बात वित्त मन्त्री ने की है जबकि कुल सालाना बजट 30 लाख करोड़ का है ऐसे में पैसा कहां से आएगा। बजट के बारे में बोलते हुए तंवर ने कहा बजट में कोई साइंटिफिक और प्रोफेशनल अप्रोच नही है आज बजट पेश हुआ उसमें हरियाणा को जो उम्मीद थी उन पर भी कोई बात नही हुई। उन्होंने कहा हरियाणा ने दस लोकसभा की सीटें उम्मीद के साथ बीजेपी को दी थी लेकिन कोई वायदे सरकार पूरे नही कर रही है। हरियाणा के लिए कांग्रेस बेहतर नीति बनाएगी और मेहनत करेगी।अशोक तंवर ने बड़ा बयान देते हुए कहा प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन प्लांनिग एंड मैनेजमेंट कमेटी गठित की है। उन्होंने बताया इस कमेटी में सुदेश अग्रवाल को कंवीनर नियुक्त किया गया है।