Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा सरकार ने किए 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने किए 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सतर्कता विभाग भी दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण,सतर्कता, एवं मत्स्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू को सतर्कता विभाग से मुक्त करके उनको राजस्व , आपदा प्रबंधन एवं चकबंदी विभाग दिया गया है। हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह को हाऊसिंग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। बिजली एवं रोजगार विभाग, मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित कार्य, प्रशासनिक सुधार विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री त्रिलोक चंद गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री महावीर सिंह को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना तकनीक के प्रधान सचिव श्री अंकुर गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ उच्चतर शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक एवं करनाल मंडल के आयुक्त श्री विनीत गर्ग को श्रम विभाग का प्रधान सचिव एवं करनाल मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी फैडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम का प्रबंध निदेशक भी नियुक्त किया गया है। वन विभाग, हरियाणा सरकार के सचिव एवं नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त श्री विनय सिंह को वन विभाग हरियाणा सरकार के सचिव के साथ नगर निगम हिसार का आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि हरियाणा अनुसूचित जातियां विकास निगम तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाया गया कल्याण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती गरिमा मित्तल को स्मार्टसिटी फरीदाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम के उपायुक्त एवं हरियाणा स्मार्टग्राम विकास प्राधिकरण के सीईओ-कम-सैके्रटरी श्री अमित खत्री को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त का कार्यभार भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!