रोहतक जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू के बढ़ते जन प्रभाव से नेताओं में हुई घबराहट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू के बढ़ते जन प्रभाव से नेताओं में हुई घबराहट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा प्रदेश की राजनीति में बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ते हुए समाजसेवी बलराज कुंडू की कार्यप्रणाली से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदीयों के पसीने छूटने लगे हैं। क्योंकि कुछ ही समय में उन्होंने रोहतक जिला परिषद की चेयरमैन की सीट संभाल ली थी और दिन प्रतिदिन अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने में जुट गए। बलराज कुंडू ने भारतीय न्यूज़/राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय से विशेष वार्ताकार में बताया की उन्होंने सेवा भाव से अपने क्षेत्र में फ्री 12 बसें चलाई हुई है। जिसमें बसें स्कूल की बच्चियों को स्कूल ले जाने के लिए, मरीजों को हस्पताल ले जाने के लिए, और बुजुर्गों को घुमाने के लिए कार्य करती हैं। उन्होंने बताया किसी भी गरीब निर्धन कन्या का विवाह हो तो उसको मैं यथाशक्ति घर का सामान देता हूं और एक हज़ार से लेकर 11 हजार तक की राशि कन्यादान के रूप में देता हूं। बलराज कुंडू ने बताया कि हमारा प्रदेश खेलों में सबसे आगे है और जो प्रतिभावान खिलाड़ी है उनको हर महीने का मैने ₹6 हजार का वजीफा लगाया हुआ है ताकि खिलाड़ी अपना विजय अभियान जारी रख सकें। उन्होंने बताया साल में एक बार अपने प्रदेश के लोगों को फ्री हरिद्वार घुमाने के लिए लेकर जाता हूं और उनका रहना खाना-पीना सब मेरी ओर से होता है। बलराज कुंडू ने विशेष तौर पर कहा की इस समाज सेवा कार्यों के पीछे किसी भी तरह की कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। बलराज कुंडू ने एक सवाल के जवाब में कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यों से अति प्रसन्न हु यदि मुझे उन्होंने टिकट दी तो मैं चुनाव लडूंगा और सीट जीतकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की झोली में डालूंगा।