Saturday, December 14, 2024
चंडीगढ़देश-विदेशपानीपतफैशनमनोरंजनहरियाणा

फ़िल्म एक्ट्रेस तब्बू का फूटा दर्द, बोलीं मेरे सिगंल होने का कारण है सिर्फ अजय देवगन!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फ़िल्म एक्ट्रेस तब्बू का फूटा दर्द, बोलीं मेरे सिगंल होने का कारण है सिर्फ अजय देवगन!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुंबई :-बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू इन दिनों अपनी आने फिल्म दे दे प्यार दे को प्रोमोट कर रहीं हैं| इस फिल्म में तब्बू के अलावा अजय देवगन और रकुल प्रीत लीड रोल में हैं| तीनो स्टार्स दनादन फिल्म की प्रमोशन करने में जुटे हैं| इस बीच ये स्टार्स अपने कई राजों से पर्दा भी उठाते नजर आ रहे हैं।जहां तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है जब तब्बू से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसे ही बहुत खुश हूं दरअसल जब आपके पास अजय जैसा दोस्त हो, तो आपको कोई लड़का पसंद ही नहीं आ सकता। तब्बू ने अपने इंटरव्यू में कहा कि , ‘अजय और मैं एक-दूसरे को काफी टाइम से जानते हैं| वह मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं| अजय मेरी जिदंगी में तब से हैं जब से मैंने करियर की शुरुआत की|
उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरी ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता था तो दोनों उनको पीटने की धमकी तक दे देते थे| दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं। बतादे कि फिल्म दे दे प्यार दे से पहले तब्बू और अजय हकीकत, तक्षक, फितूर और दृश्यम जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!